रिपोर्ट-नेमीचंद लोहार
बाड़मेर, 04 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में शुक्रवार शाम को विधायक मेवा राम जैन, सभापति लूणकरण बोथरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने टॉय ट्रेन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि टॉय ट्रेन की शुरुआत से बच्चों को स्थानीय स्तर पर बड़े शहरों जैसी मनोरंजन की सुविधा मिल सकेगी। नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि शहर में टॉय ट्रेन के अलावा आमजन के लिए महावीर पार्क एवं आदर्श स्टेडियम में ओपन जिम भी शुरू किए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की। आयुक्त पवन मीणा ने टॉय ट्रेन के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद की ओर से कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि , प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
