रिपोर्टर :- चरनजीत बंजारा
पन्ना /शाहनगर ब्रेकिंग न्यूज़
स्लोग पन्ना जिले के अंदर टिड्डी दल का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही देश को रोना महामारी से जूझ रहा है अब टिड्डी दल का कहर भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है आखिर देश में हुआ क्या शाह नगर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी गांव में टिड्डी दल का गहरा चुका है वही किसान परेशान है आम आदमी भी परेशान हैं आखिर है क्या जहां तक कहना है कि वह पाकिस्तान के बॉर्डर से भारत देश में आए हुए हैं शाह नगर में जनता परेशान हैं वही हमारे एसडीएम साहब गाड़ी के सायरन से टिड्डी दल को भगाते हुए नजर आए शाह नगर क्षेत्र में डीजल का एक पैर रुकने का नाम नहीं ले रहा है लोगों के अंदर दहशत हो गई आखिर हुआ क्या है
अभी एक बीमारी से निपट नहीं पाए एक दूसरा छोड़ेगा देश को कौन सी नजर लग गई कोरोना वायरस की बीमारी छोड़ दी है पाकिस्तान भारत के अंदर टिड्डी दल को छोड़ रहा है अब मध्यप्रदेश में टिड्डी दल का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही देखा जाए शाह नगर क्षेत्र के अंतर्गत टिड्डी दल का कहर ऐसा छा गया है लोगों के अंदर दहशत हो गई है लोग परेशान हैं कई लोगों को तो यह तो पता नहीं है कि टिड्डी दल आखिर है क्या लेकिन डर से विचारे बहुत परेशान हैं आखिर करें तो करें क्या शाह नगर तहसील के अंदर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जैसे टिड्डी दल दिखता है सभी लोगों को गांव में हल्ला करके और उनको भगाने की कोशिश करना है