रिपोर्टर नेमीचंद लोहार बाड़मेर
श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ।
अभियान के तहत श्री नितिन आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष चन्द्र खोजा वृताधिकारी वृत बालोतरा के पर्यवेक्षण व निकटतम सुपरविजन में श्री प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी व स्पेशल टीम द्वारा सरहद दुधवा निम्बली पहुच कर मुलजिम शिवजीराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी खट्टू व कंवराराम पुत्र सिमरथाराम जाति जाट निवासी खोथों की ढाणी अकदड़ा के कब्जा से 884 किलो 600 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिमो को गिरफतार किये जाकर पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
मुलजिम से अवैध पोस्त डोडा कहां से लाने व कहां सप्लाई करने के संबंध में गहनता से पुछताछ की जा रही है।
गठीत टीमः-
01. श्री प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी
02. श्री गोमाराम सउनि0
03. श्री पदमपुरी हैड कानि0 447
04 श्री खेगाराराम हैड कानि0 685
05. श्री नेमाराम कानि0 1447
06. श्री जेताराम कानि0 1445
07. श्रीमति शुक्रा महिला कानि 600
08. श्री अनिल कानि0 880
09. श्री राजुमल चालक कानि 1580
स्पेशल टीमः-
01. श्री पन्नाराम एएसआई
02. श्री महिपालसिह हैड कानि0 926
03. श्री प्रेमाराम कानि0 526
04. श्री दिनेशकुमार कानि0 1142
05. श्री कानाराम कानि0 129
06. श्री उतमाराम कानि0 1532
07. श्री भंवरलाल एचसी एमटी
इसके अतिरिक्त आसूचना संकलन में श्री हनुमानराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी व मोटाराम हैड कानि. 695 पुलिस लाईन बाड़मेर का भी सहयोग रहा।