बाड़मेर अधिवक्ता संघ ने आपातकालीन बैठक 09 को बुलाई
देश भर मे आन्दोलन जाट समाज भी आन्दोलन की तैयारी पर
रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की पुलिस पुलिस द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई
वही देश भर के आरटीआई कार्यकर्ता आन्दोलन पर है
जगह जगह आरटीआई कार्यकर्ताओं समाज बंधुओ द्वारा निर्मम हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई CBI से करवाने व हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है वही बाड़मेर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं, अर्जिनिवेस, स्टाम्प, सहायको ने आपातकालीन बैठक बुलाई है
बेगुनाह जगदीश को मारते रहे गुप्तांगों के पास जख्म
जगदीश गोलिया के मौत व चोट की सच्चाई व हकीकत वीडियो मे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है हालांकी वीडियो को वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े कर दिये हैं
इकलौता बेटा था जगदीश
आरटीआइ एक्टीविस्ट जगदीश इकलौता भाई है उसके परिवार मे उसकी बूढ़ी मा पत्नी व मासूम एक पुत्र (3 वर्ष) व पुत्री (5 वर्ष) की हैं
शोसल मीडिया पर कड़ा विरोध
जगदीश की पुलिस द्वारा हत्या के बाद शोसल मीडिया पर कई राजनेताओं पत्रकारो, समाजिक आरटीआई कार्यकर्ताओं समाज़ बंधुओ सहित पुर्व न्यायाधीशों ने कड़ा विरोध जता हत्यारो को फांसी की सजा की मांग की है
जगदीश के पास पुलिस विभाग से जुडे कई सबूत थे
पुलिस महकमा भर्ष्टाचार का दुसरा रुप है इसी को लेकर जगदीश असहाय व गरीबो को न्याय के लिये पुलिस विभाग से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सबूत मांग कर पुलिस के काले कारनामे उजागर किये थे जिससे नाराज पुलिस ने षडयंत्र रच जगदीश की हत्या कर दी