रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर । प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने अभी एक भी साल पूरा नहीं हुआ है । वहीं राजस्थान की मौजूदा राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगने शुरू हो गए हैं। बाड़मेर में मदरसा पैराटीचर्स दूसरे दिन भी धरने पर रहे इस दौरान मदरसा पैरा टीचर्स ने नियमित करने के साथ मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया है ओर अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर उतरे शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
मदरसा पैराटीचर्स ने अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर उतर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने कल सड़कों पर भीख मांगकर विरोध करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि भीख मांगने पर जो राशि मिलेगी उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया जाएगा।
विरोध के बाद पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल अर्धनग्न अवस्था में कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के समक्ष अपनी मांगें रखी।
कलेकटर के दिए ज्ञापन में पैरा टीचर्स और मदरसा शिक्षकों गहलोत सरकार के पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। अब 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। महज खानापूर्ति करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें एक आधी बैठक की होगी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है।