रिपोर्ट-दिलीप लोहार
बालोतरा (बाड़मेर)..
बालोतरा। बर्फानी बाबा अमरनाथ के दर्शनार्थ शिव सेवक दिल्ली शाखा बालोतरा के नेतृत्व में यात्रियों का जत्था तीसरा जत्था शनिवार को लुणी नदी किनारे स्थित माजीसा मंदिर से रवाना हुआ। जत्थे को माजीसा उपासक लुणी बाई ने आशीर्वाद देकर रवाना किया। शिव सेवक दिल्ली बालोतरा शाखा संयोजक ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के तीसरे जत्थे को नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा, समाजसेवी हीरालाल प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी यात्री यात्रा को पहलगाम के रास्ते पवित्र गुफा के दर्शनार्थ रवाना होंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ उत्सुकता का माहौल है। माली ने बताया कि बालोतरा से बाबा अमरनाथ के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का जत्था करीबन 10 दिनों के बाद बाबा बर्फानी, माता वैष्णो देवी के दरबार, खीर भवानी, शिवखोड़ी, रघुनाथ भगवान के दर्शन पूजन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ लौटेंगे। माली ने बताया कि यात्रा में माजीसा भक्त मंडल के पारसमल माली, राणाराम प्रजापत, महेश प्रजापत माजीवाला, दिलीप भिड़ाकुआ, महेंद्र गहलोत, भरत कुमार प्रजापत, मूलचंद पालीवाल, मनोहर कुमार, लुणाराम प्रजापत, प्रवीण खंडेलवाल रवाना हुए।
