रिपोर्ट नेमीचंद लोहार बाङमेर राजस्थान
बाड़मेर . जिले में 36 घंटे के भीतर ही दूसरा बड़ा हादसा हो गया. यहां सोमवार को फिर एक निजी बस ओवर स्पीड के चलते पलट गई हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि करीब एक दर्जन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छु्ट्टी दे दी गई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. यह बस भी जाखड़ ट्रेवल्स की है. इस ट्रेवल्स एजेंसी की बस शनिवार रात को भी ओवर स्पीड में एक कार से जा टकराई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
गुजरात के डीसा जा रही थी बस_
_पुलिस के अनुसार हादसा गुढ़ामालानी क्षेत्र में आरजीटी पुलिस थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुआ. वहां जाखड़ ट्रेवल्स की बस बाड़मेर से डीसा,अहमदाबाद वाया कुड़ला,सरली,सांजटा,निंबलकोट,नोखडा़,आडेल,अर्जुन स्कूल, गुढामालानी,मेहलू,लोहारवा,धोरिमन्ना,सांचौर,धानेरा,डीसा,पालनपुर,ऊंझा,महेसाणा,अहमदाबाद होते हुए गुजरात के डीसा जा रही थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान बस ओवर स्पीड के चलते महियो की ढाणी के पास पलट गई. बस पलटते ही वहां यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हताहतों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां से पांच यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई._
*_शनिवार को जाखड़ ट्रेवल्स रोड एक्सीडेंट में 02 लोग जिंदा जल गए थे_*
_उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को हादसा करीब 09 बजे नागाणा थाना इलाके में जोधपुर रोड पर निम्बाणियो की ढाणी के पास हुआ था. वहां भी जाखड़ ट्रेवल्स की बाड़मेर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया था. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा कार के ऊपर चढ़ गया और कार में आग लग गई. उसके बाद बस में भी आग लग गई. आग के कारण कार में सवार दो लोगों जिंदा जल गए थे._