रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर, 22 अगस्त।
प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने गुरूवार को बाड़मेर हिल्ली स्थित स्मृति उद्यान का निरीक्षण कर इसको बाड़मेर जिले के लिए अच्छी विरासत बताया। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने स्मृति उद्यान स्थापित करके अनूठी पहल की है।
प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने स्मृति उद्यान का भम्रण कर रोपित पौधों, विकसित किए गए प्रकृति पथ, ट्रेकिंग पथ तथा कार्य स्थल पर निर्मित झोंपे, सनसेट पांइट का निरीक्षण कर सिंचाई प्रणाली ड्रिप एवं सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपवन संरक्षक विक्रम केशरी प्रधान ने स्मृति उद्यान में लगाए विभिन्न प्रजाति के कैक्टस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैक्टस हाउस में 180 प्रजातियों के कैक्टस एवं सक्यूलेट के पौधे लगाए गए है। कैक्टस गार्डन राजस्थान का इस तरह का पहला गार्डन है। प्रभारी सचिव प्रधान ने स्मृति उद्यान के कार्य की सराहना करते हुए इसको बाड़मेर जिले के लिए अनूठी पहल एवं विरासत बताया। उन्होंने विजिटर बुक में उल्लेख करते हुए इस कार्य के लिए वन विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने इसके लिए डीएफएमटी एवं अन्य किसी मद से बजट लेने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने स्मृति उद्यान मंे पौधारोपण किया।