बस दुर्घटना में घायलों का निःशुल्क उपचार किया जाए-कलेक्टर
दुर्घटना में घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी-कलेक्टर
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस दुर्घटना में घायलों से मुलाकात कर कहा कि आप लोगों की हरसंभव सहायता की जाएगी। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी घायलों का आवश्यकतानुसार निःशुल्क उपचार करें। मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि इन सभी के नियमानुसार आर्थिक सहायता संबंधी प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि घायलों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस बात का ध्यान रखें। इन मरीजों की देखरेख के लिए रात्रि में भी डाॅक्टर एवं चिकित्सा स्टाफ उपलब्ध रहे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करने के साथ पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले शत प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को इस केन्द्र में भर्ती कर आवश्यक उपचार एवं पोषण आहार उपलब्ध कराएं। जिससे बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आकर यहां से घर जाने के लिए रिलीफ करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित भवन में स्थापित वार्डो, डाॅक्टरों के बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पुराने भवन में खाली हुए कक्षों का उपयोग भी किया जाए। उन्होंने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत निर्देश दिए कि परिसर में बाल उद्यान की स्थापना की जाए। उद्यान में बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं की जाएं। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सहयोग प्राप्त करें। इस बाल उद्यान का नाम बेटी बचाओ बेटी पढाओ रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित