रिपोर्ट ,,,दिलीप कुमार,,,, बाड़मेर ब्युरो
बालोतरा क्षेत्र के निकटवर्ती आसोतरा गांव में राजपुरोहित की बास वार्ड नं 7 में बारिश के पानी का भराव होने से वार्ड वासी परेशान है सी सी रोड़ का कार्य पूर्ण रूप से नही होने के कारण नाली और बारिश के पानी की निकासी नही होने से वार्ड वासियों को आम चोहटा गांव में आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गांव के सरपंच व ग्रामविकास अधिकारी को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नही होती है। वही वार्ड वासियो ने प्रधान व बीडीओ को ज्ञापन दिया।
ग्रामीण भागीरथ राजपुरोहित व अशोक सिंह करन सिंह देविसिंह ने बताया कि ग्रामपंसायत के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अधिकारी जस के तस है।
Post Views:
102