समाज हेतु बंजारा कल्याण बोर्ड बनाने , समाज हेतु आवास व जहाँ भी निवासरत है उनके पट्टे उन्हें विशेष योजना के तहत देने व विभिन्न समस्याओ से अवगत करवायामुख्यमंत्री भजनलाल जी ने जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण बोर्ड गठन व आगामी 8 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस पर चौहटन में हैसमाज के कार्यक्रम में आने का आश्वाशन दिया भरत बंजारा ने समाज को राजनीतिक भागीदारी देने का निवेदन मुख्यमंत्री भजनलाल जी से किया जिससे समाज को उचित सम्मान प्राप्त हो सके इस दौरान बंजारा समाज के भरत बंजारा , भंवरलाल बंजारा, बाबूलाल बंजारा, छगनलाल बंजारा, रमेश बंजारा, सोहनलाल बंजारा , देवीलाल बंजारा, मदन बंजारा आदि मौजूद रहे
बंजारा समाज सिरोही द्वारा बंजारा कल्याण बोर्ड के गठन हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया गया ज्ञापन
RELATED ARTICLES