चरनजीत बंजारा की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़
पन्ना जिले के लगभग सभी से सभी जगह आज धारा 144 लागू हुई है इसमें हमारे सभी सदस्यगण मौके पर आए जिसमें एसडीएम वीवी पांडे जी टीआई साहब सीओ साहब तहसीलदार साहब पटवारी साहब सेक्रेटरी लगभग सभी सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे रैली निकालकर सभी गांव में जाकर के धारा 144 के बारे में जानकारी दी फेसबुक व्हाट्सएप पर अगर कोई गलत मैसेज करता है तो उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी एसडीएम साहब ने कई समस्याओं का निराकरण किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे वहां बताया गया कि अगर कोई भी फालतू पोस्ट करता है उसको तुरंत पकड़ कर उस पर कार्रवाई की जाए
गांव के सभी सरपंच बैटरी मौजूद रहे जिसमें हरिराम दुबे जी पप्पू जैन मनीष खरे छोटे पटेल हीरा खान गणेश रजक पुष्पेंद्र दुबे रामा बंजारा पूर्व सरपंच पटवारी पुण्य प्रताप सिंह बुंदेला नत्थू बंजारा गंगाराम बंजारा प्रेमा बंजारा और सभी हमारे समाजीकरण के लोग हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और धारा 144 के बारे में जानकारी दें
बंं