संवाददाता:- चरणजीत बंजारा
कटनी/ स्लीमनाबाद
थाना अंतर्गत सलैया पयासी छपरा हार में करीब 2 एकड़ के खेत में मादक पदार्थ अफीम की खेती की गई थी
सूचना पर पहुंची राजसव व पुलिस टीम को मौके पर अफीम के फल और फूल लगी फसल मिली है मादक पदार्थ अफीम की फसल को खंडवा कर थाने लाया जा रहा है करीब 5 ट्रक अफीम की फसल को अब तक लाया जा चुका है पुलिस सूत्रों के अनुसार लगभग दो ट्रक अफीम की फसल और है जिसे भी लाया जाएगा पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर खेत में मौजूद करीब 5 अज्ञात व्यक्ति वहां से फरार हो गए हैं जिसकी तलाश की जा रही है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिंवरी गांव निवासी सुरेश नामक व्यक्ति के करीब पौने 2 एकड़ के खेत में अफीम की खेती की गई थी इसकी जानकारी मंगलवार को एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को मिली थी
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दाधीच दी गई पुलिस टीम जब तक खेत में पहुंची उससे पहले ही खेत में मौजूद अज्ञात पांच व्यक्ति वहां से फरार हो गए पुलिस टीम द्वारा खेत से अफीम की फसल को करवाया जा रहा है करीब 7 ट्रक अफीम की फसल वहां से जप्त की गई है 3 महीने वह जाने का अनुमान
पुलिस सूत्रों की मानें तो 2 एकड़ के खेत में करीब 3 महीने पहले फसल बुझाने का अनुमान लगाया गया है पुलिस द्वारा यह अनुमान फसल में आए फल और फूल को देखकर लगाया जा रहा है कार्यवाही के दौरान मौके पर बहोरीबंद एसडीएम स्लीमनाबाद डीआई सहित संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जिसके अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां पर थे अज्ञात व्यक्तियों का लगाया जा रहा है पता
पुलिस दबिश के पहले खेत से भाग करीब 5 अज्ञात व्यक्तियों की जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस द्वारा शुरू कर दिया गया है फिलहाल पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है इस मामले में पुलिस खेत मालिक से पूछताछ करेगी पोस्ट आज के बाद ही इस बात की जानकारी मिलेगी किसके द्वारा
मादक पदार्थ कफिम की खेती की जा रही थी
करोड़ों रुपए की है अफीम
2 एकड़ के खेत में जप्त की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है अफीम की वास्तविक कीमत का पता फसल के पूरे आंकलन के बाद ही चल सकेगा फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है