रिपोर्ट दिलीप :- लोहार बाङमेर
“डिजाईनर रूमा देवी कलेक्शन में शामिल रहा बाडमेरी पट्टू वर्क, एप्लिक एवं एम्ब्रायडरी वर्क, अजरख प्रिंट वर्क एवं लेदर वर्क”
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, पर्यटन विभाग एवं अजमेर जिला प्रशासन द्वारा पहली बार विश्व विख्यात पुष्कर मेले राजस्थानी परम्परा के अनुरूप “पधारो म्हारे देश” थीम पर खादी व हैरिटेज परिधानों का फैशन शो आयोजित किया गया |
डिजाइनर रुमा देवी द्वारा तैयार किये गये इस कलेक्शन में बाड़मेर जिले की बुनाई, एम्ब्रायडरी, लेदर वर्क, प्रिंट वर्क आदि विभिन्न क्राफ्ट शामिल रही |
मारवाड़ के परम्परागत पहनावे धाबला एवं पट्टू से बने परिधान इस शो का मुख्य आकर्षण रहे | ग्रामीण संस्कृति एवं परिधानों से आधुनिक पीढ़ी को परिचित कराने एवं वापस चलन में लाने के ऊदेशय से आयोजित इस फैशन शो में राजस्थानी कला एवं संस्कृति की सुन्दरता को देख कर दर्शक खूब रोमांचित हुए | शो के अंत में बाड़मेर के विभिन्न दस्तकार अपने कलेक्शन के साथ रैम्प पर आये, जिन्हें देखकर दर्शकों ने तालिएं बजा कर स्वागत किया |
धाबले एवं पट्टू को कैसे बदला जाता है आधुनिक परिधानों में – डिजाईनर रुमा देवी ने बताया की मारवाड़ के पारम्परिक पहनावे धाबले एवं पट्टू से आधुनिक फैशन परिधान बनाने के लिये मेहनत हुनर एवं लग्न की जरुरत होती है | पारम्परिक धाबला भेड़ की ऊन से बनाया जाता है | ऊन को घर में पारम्परिक चरखे पर काता जाता है | जिसे बुनकरों द्वारा प्राकृतिक रंग में रंग कर सुन्दर बुनाई की जाती है | पारम्परिक धाबला वजन में भारी एवं सख्त होता |
बाड़मेर के विभिन्न दस्तकारों के कलेक्शन आये रैम्प पर – फैशन शो में बाड़मेर जिले की एप्लिक दस्तकार पूरी देवी व मोहिनी देवी, कांच कशीदाकारी दस्तकार चुनी देवी एवं सुगड़ी देवी मेघवाल , बुनाई दस्तकार मोडाराम मेघवाल, अजरख प्रिंट दस्तकार मेघराज खत्री, लेदर क्राफ्ट दस्तकार मोहललाल सोलंकी का कलेक्शन रैम्प पर प्रस्तुत किया गया |
इस दौरान रुमा देवी ने घुमर नृत्य द्वारा इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में रिकॉर्ड दर्ज करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित कर अपने अनुभव साझा किये एवं बाड़मेर की हस्तकलाओं के बारे में जानकारी प्रदान की |
फैशन शो के दौरान संभागीय आयुक्त अजमेर, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, उपवन संरक्षक सुदीप कौर, उपखंड अधिकारी अजमेर एवं सह मेला प्रभारी अर्तिका शुक्ला, प्रशिक्षु आईएएस नित्या के, राजवीका के जिला परियोजना प्रबंधक उमर दराज पठान एवं देश – विदेश के हजारों दर्शक उपस्थित रहे |