रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
धोरीमन्ना। आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की मौत के विरोध में सोमवार को धोरीमन्ना के आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई को सौंप कर जगदीश की पुलिस हिरासत में हुई मौत की सम्पूर्ण रहस्य उजागर करने एवं उनके परिजनों को दु:खमय घङी में राज्य सरकार द्वारा सहायता एवं राहत प्रदान करने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही भविष्य में ऐसे कार्यकर्ता के साथ इस प्रकार की घटना नहीं हो ऐसे कानून बनाकर संरक्षण देने की मांग की। इस दौरान नेहरू युवा समिति के अध्यक्ष सिमरथाराम सेवदा, कामधेनु सेना के तहसील अध्यक्ष श्रीराम ढाका, चुन्नीलाल गोदारा, आरटीआई कार्यकर्ता मानाराम गोदारा, भुवनेश राव, गणपत जांगु, दीपक सेवदा समेत कई लोग मौजूद थे।
Post Views:
61