बाड़मेर
रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
जिले के पचपदरा पुलिस थाने में रविवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ की। आरटीआई कार्यकर्ता की मां ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
मामले की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे
मामले पर पुलिस के आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। थानेदार सहित 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो चुका है। मामले की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे।
ये है पूरा मामला
मृतक आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश पुत्र बन्नाराम जाट निवासी महावीर नगर बाड़मेर हाल सराना तहसील पचपदरा को पचपदरा पुलिस ने शनिवार को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया था। रविवार को उसे तहसीलदार के सामने पेश करना था। इस दौरान अचानक अचानक संदिग्ध हालत में कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया।