पुलवामा घटना की बरसी पर बोइसर में राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन केसीएन क्लब द्वारा शहीदों की याद में श्रधांजलि सभा व जनजागरण पैदल मार्च निकाल कर शहीदों की शहादत को याद किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मधुर होटल से इकट्ठा होकर सर्व प्रथम डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियां जलाकर पैदल मार्च ओस्तवाल एम्पायर के रास्ते छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियां जलाकर पैदल मार्च अगले चौक जिजाऊ माता चौक पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियां जलाकर पैदल मार्च बोइसर बस डिपो मैदान में सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया गया।
प्रमुख वक्ताओं में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दन मिश्र, ब्रम्हदेव चौबे, किशोर जाधव, नीता राउत,कपिल देव मिश्र, अनिल सिंह, अम्बुबाई फाउंडेशन के महासचिव श्रीनिवास कीर्तने, जयन्ती महतो आदि ने सम्बोधित किया , किशोर जाधव व ने देशभक्ति गीतों से सभी की आंखे नम हो गई। शहर वासियों ने पुष्प अर्पित करते हुए कैडल जलाकर शहीदों को याद किये। कार्यक्रम मेंहिंगणघाट में महिला अंकिता बहन को जलाकर मारने के विरोध में आक्रोश व श्रदांजलि अर्पित कर दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की मांग की गई। कार्यक्रम में शोभनाथ त्रिपाठी, सत्यप्रकाश सिंह, मनदेव दुबे, इम्तेयाज खान, संगीता जायसवाल, देवेन्द्र मेश्राम, मनोज यादव, रोहित सिंह , जितेन्द्र भोंसले , शेलेन्द्र मिश्र , अरविंद सिंह, रवि सिंह, कुंदन सिंह, सत्येंद्र पाण्डेय, रामनगीना यादव , चन्दन झा, सुभम चौबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रम्हदेव चौबे द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।