रिपोर्ट दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर।संगठन पर्व सदस्यता
अभियान के तहत बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को चवा मंडल का प्रवास किया।
जिसके अंतर्गत रावतसर व चवा मुख्यालय पर आयोजित भाजपा का सदस्यता जनसम्पर्क शिविर मे पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि पार्टी की आत्मा संगठन है और संगठन का आधार सदस्यता है।चवा मंडल प्रभारी रूपाराम सारण ने सभी को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा, चवा मंडल प्रभारी रूपाराम सारण, मंडल महामंत्री भोपाराम सारण, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरपतसिंह पोटलिया, सदस्यता संयोजक रणजीत भींचर, दिलीप लौहार, मोडाराम गोदारा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Post Views:
212