रिपोर्ट मनोहर पंचाल
पाटन, गुजरात सड़कें गांवों व शहरों का सौंदर्यकरण बढ़ाती है, लेकिन वही सड़कें टूटी फूटी व खस्ता हो जाए तो राहगीरों वह वाहन चालकों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है हम बात कर रहे हैं पाटन जिले के कोयटा गांव की जहां पाटन से डीसा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की तो सड़क मार्ग का हाल इतना बुरा है
ADVERTISEMENT
कि जगह-जगह खड्डे ही खड्डे नजर आते हैं, और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग की गाड़ियां इसी मार्ग से हरदम दौड़ती नजर आती है, फिर उन अधिकारों को यह बड़े-बड़े गड्ढे क्यों नहीं नजर आते हैं। और तो और उस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई है।