रिपोर्टर :- चरणसिंह बंजारा
पवई विधानसभा सीट से भाजपा के वर्त्तमान विधायक प्रहलाद लोधी को टिकिट दिए जाने से भाजपा के ही नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है इसी बात को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं कार्यकर्ताओं ने पार्टी से आपराधिक प्रकरण दर्ज शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य और अयोग्य व्यक्ति को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर अपना विरोध जताया व रविवार शाम 4 बजे प्रेस वार्ता कर पार्टी से किसी योग्य, शिक्षित व कर्मठ नेता अथवा कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखते हुये पार्टी को 5 दिनों के अन्दर प्रत्याशी बदले जाने का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा की की स्थिति में भाजपा के जमीनी स्तर पर दस हजार कार्यकर्ताओं के साथ कई भाजपा के मंडल व जिला के वर्त्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों ने 26 तारीख को भाजपा से सामूहिक स्तीफे के साथ अपना प्रत्याशी उतार कर उसे जिताने की बात कही इस प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य ध्रुव लोधी भाजपा से दो बार पूर्व में प्रत्याशी रह चुके पुष्पेन्द्र लटोरिया भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम पटेल पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी पटेल मंडल अध्यक्ष मोहन्द्रा अरुण चौरसिया मंडल अध्यक्ष शाहनगर शुलभ उरमलिया मंडल महामंत्री योगेन्द्र चौबे पूर्व मंडल अध्यक्ष रैपुरा कमलेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामकुमार पटेल संजय द्विवेदी अन्नू छिरोलिया एवं लगभग 1000 भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
ध्रुव लोधी जिला पंचायत सदस्य— पार्टी का निर्णय अनुचित है, आपराधिक प्रकरण दर्ज सजायाफ्ता व्यक्ति को पुनः प्रत्याशी बनाया गया हम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुये प्रत्याशी बदला जाए नहीं तो हम सभी निर्णय लेकर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे
संजय नगायच पूर्व जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक पन्ना —- पवई विधानसभा सीट की टिकिट पर पुनर्विचार किया जाए अन्यथा सामूहिक रूप से स्तीफा देकर दस हजार लोगों के साथ रणनीति बना कर कार्यकर्ताओं के बीच से अपना प्रत्याशी बना कर निर्दलीय अथवा किसी सिम्बल के साथ चुनाव लड़ेंगे