संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
मै प्रहलाद लोधी विधायक पवई अपनी पवई विधानसभा की जनता जनार्दन से आग्रह करता हूं,प्रार्थना करता हूं कि विश्व की आपदा बने कोरोना वायरस से बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आदेशानुसार,उनके मार्गदर्शन में प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए दिनांक 14/04/2020 तक घर से बाहर न निकलें, क्योंकि अभी इस वायरस से ‘बचाव ही इसका उपचार’ है। हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि कुछ “दिनों तक सावधानी बरतें, ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर न जाएं एवं लोगों से मिलने से परहेज करें ,किसी को चिंता करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है सिर्फ सावधान रहने कि जरूरत है एक साथ इकट्ठे ना हों ,भीड़ में जाने से बचें यही एक उपाय है मेरी पवई की जनता समझदार है सभी पर भाटे वाले वावा हनुमंत लाल जी ,कलेहि माता और कंकाली माता की कृपा है घवराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है सकारात्मक सोचे सावधान रहें, एवं पवाई विधानसभा क्षेत्र वासियों एवं देव तुल्य जनता जनार्दन से मेरा निवेदन है आप सभी जब दिन हो चाहे रात आप मुझे बुलाएंगे मैं आपके समक्ष सेवा करने जरूर पहुंचगा,आप सभी को मेरी हाथ जोड़कर जय श्री राम।