Friday, September 13, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यउत्तर प्रदेशपवई में नेकी की दीवार का हुआ शुभारंभ जरूरत मंदो को मिलेगी...

पवई में नेकी की दीवार का हुआ शुभारंभ जरूरत मंदो को मिलेगी आवश्क सामग्री

रिपोर्टर :चरणसिंह बंजारा

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेकी की दीवार का शुभारंभ बसस्टेंड प्रांगण में थाना प्रभारी सुधीर बेगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ,नेकी की दीवार में जरूरत मंद लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए गए तथा सभी लोगों से आग्रह किया गया की जो कपड़े या अन्य साम्रगी लोगों के पास जरूरत से अधिक है और वह जरूरत मंद लोगों को देना चाहते हैं तो बह सामग्री नेकी की दीवार में जरूरत मंद लोगों के लिए रख दें और अपनी जरूरत के सामान उठा ले तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें। थाना प्रभारी ने अपने कहा कि यह बहुत ही नेक काम है पूरा पुलिस परिवार इस प्रकार के काम करने के लिए आप सभी का धन्यवाद देता है, तथा जो भी सहयोग नेकी की दीवार के लिए होगा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुधीर बेगी, ज्योति दुवे एस आई, डी के अहिरवार नायब तहसीलदार,सतानंद पाठक शिक्षक , हरिकेश बढोलिया , राजेश पाठक अध्यक्ष नवांकुर संस्था जनअभियान परिषद, सुनील तिवारी, पंकज बहरे ,महेश खंगार, अभिषेक नामदेव , विनोद मिश्रा, सत्यम पाठक, प्रदीप बालमीक, रंजीत रैकवार, छगंगे कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे है जन समुदाय उपस्थित रहा।वाइट थाना प्रभारी पवई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments