रिपोर्टर : चरणजीत बंजारा
ज्वैलर्स की दुकान मे गैस कटर का उपयोग कर दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम ,जिसका 01 सप्ताह के अंदर किया गया खुलासा
▪ आरोपियो के कब्जे से 02 अवैध देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस कीमती करीब 40 हजार रूपये ,घटना मे प्रयुक्त 02 फोरव्हीलर कार, गैस कटर एवं चोरी गया मशरुका सोने चाँदी का समान सहित कुल करीब 22 लाख का मशरुका किया गया जप्त
▪ आरोपियो द्वारा म.प्र. के विभिन्न जिलो सहित अन्य राज्यो मे भी घटना की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी प्रदीप सोनी पिता रामस्वरूप सोनी निवासी अमानंगज के द्वारा दिनाँक- 17/12/2023 को रिपोर्ट किया कि, दिनाँक 16-17/12/2023 की दरम्यानी रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से ताला काटकर दुकान मे रखी 01 किलो 200 ग्राम चाँदी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए है, साथ ही गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया गया है जो कि दुकान मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे मे स्पष्ट दिखाई दे रहा है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज मे अपराध क्र. 525/23 धारा 457, 380 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शहर मे हो रही चोरियों का खुलासा करने के संबध मे दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमानगंज उनि. महेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में उक्त घटना के खुलासा हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। साथ ही मुखबिर मामूर किए गए। सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखने पर पाया की एक संदेहस्पद बिना नम्बर की NEW VENUE कार दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित की गई । इसी तारतम्य में आज दिनांक 25/12/2023 को थाना प्रभारी आमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आई-20 कार मे 05 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए है,जिसमे से एक व्यक्ति समान हुलिया का वैसा ही दिखाई दे रहा जो ज्वैलर्स की दूकान मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे दिखाई दे रहा था । मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त संदेहियो को पकङा कर गिरफ्तार किया गया,आरोपियों से सख्ती से पूँछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आई-20 कार एवं संदेहियो की सघन तलाशी ली गई, जिसमे आरोपियो के पास से 02 देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस , घटना मे प्रयुक्त गैस कटर सहित निम्न सामान प्राप्त हुआ है। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछंताछ की जा रही है, जिससे और चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
नाम पता आरोपी–
01. राहुल उर्फ बल्ली कुशवाह पिता सूरतराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिजौलीपुरा थाना माता बसैया जिला मुरैना
02. प्रमोद कुशवाहा पिता विद्दाराम कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी रामचरण का पुरा (देवीपुरा)थाना सिविल लाईन जिला मुरैना
03. बीरेन्द्र उर्फ बीरू कुशवाह पिता मुन्ना लाल कुशवाह उम्र 28 साल निवासीग्राम मानिक का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना
04. संजू सिंह गुर्जर पिता रामसिहं गुर्जर उम्र 26 साल निवासी भभूती की साला थाना माताबसैया जिला मुरैना
05. रामकेश कुशवाह पिता हरिसिहं कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम उम्मेदगढ बांसी थाना बागचीनी जिला मुरैना
जप्त सामग्रीः-
01. 02 देशी कट्टा एवं 07 कारतूस किमती करीब 19000
02. एक NEW HYUNDAI VENUE कार कीमती 13 लाख रूपए
03. एक HYUNDAI I20 कार किमती 07 लाख रूपए04. 05 नंग टच मोबाईल किमती 10 हजार
05. 01 गैस कटर एवं 02 सादा बङे कटर
06. आक्सीजन सिलेण्डर 01
07. गैस सिलेण्डर 01
08. 02 पेंचकर, 02 टार्च, 02 डाईलीवर, 01 प्लास, 01 रेंच पाना, 01 मिनि एलएनटी,
09. 04 जोङी चाँदी की पॉयल, 01 जोङी कान की झुमकी, 02 जोङी नाक की कील, 01 सोने की अंगूठी, 04 चाँदी की चूङी, 07 चाँदी के सिक्के 03 जोङी विछिया कीमती करीब 01 लाख 12 हजार कुल मशरूका 22 लाख रूपए का जप्त किया गया ।
अपराधिक खुलासाः- थाना अमानगंज के