पन्ना जिले में धारा 144 लागू हो चुकी है
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से जिले में धारा 144 लागू कर दी है
यह फैसला आगामी ईद मिलादुन्नबी, गुरु नानक जयंती, देवउठनी ग्यारस, क्रिसमस त्यौहार एवं दिल्ली में वकील और पुलिस के बीच विवाद एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्रीराम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का फैसला को देखते हुए शांति और सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य लिया गया है
सोशल मीडिया में साइबर सेल द्वारा नजर रखी जाएगी धार्मिक उन्माद फैलाने एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
अंतरराज्य सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाएगी बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम प्रतिबंधित है सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ वर्जित है होटलों और लॉज में ठहरने वालों पर निगाह रखी जाएगी बिना दस्तावेज और पुलिस वेरिफिकेशन के किरायेदारों को रखना मना है धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली गतिविधियां संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
अतः है आप सभी जिले की जिम्मेदार नागरिकों से अपील है कि भड़काऊ और धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में जगह ना दें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दें
SDMब बीबी पांडे तहसीलदार T I जी सी ओ साहब सरकारी सभी कर्मचारी मौजूद रहे
चौकी बोरी से पैदल बोरी महेवा रैली निकालकर सभी गांव वालो को धारा 144 के बारे बताया
हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे मनिष खरे हरीराम दुवे पुष्पेंद्र दुबे रामा बंजारा पुण्य प्रताप सिंह बुंदेला गणेश रजक नत्थू बंजारा गंगाराम बंजारा प्रेमा बंजारा हिरा खांन
newsexpress24 रंजीत बाजार की रिपोर्ट चरनजीत बंजारा की रिपोर्ट