संवाददाता :- चरणजीत बंजारा
पन्ना जिले के शाह नगर परिक्षेत्र अंतर्गत बोरी बीट के बनपाल काशीराम शर्मा, बीट गार्ड पप्पू कुशवाहा, उमेश प्रताप सिंह, उदय भान सिंह एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ गश्ती के दौरान बीट के बोरी पी 921 वन क्षेत्र में वन्य प्राणी काला बतख का शिकार में लिप्त आरोपी अकरम शाह पिता जुम्मन शाह निवासी बोरी के पास से बंदूक की गोली तीन नग एवं मोटरसाइकिल एक नग जप्त किया गया
जिसका मौके पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 50 51 के तहत वन्य प्राणी अपराध प्रकरण क्रमांक 634/ 10 दिनांक 14. 12.20 के तहत दर्ज किया
एवं आरोपी अकरम शाह द्वारा पूर्व में भी दो बार वन्य प्राणी अपराध के मुख्य आरोपी के रूप में फरार था जिस को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा
Post Views:
245