पत्रकारों की सुरक्षा पर फिर सवाल, बनासकांठा के TV9 के पत्रकार हमले को लेकर पत्रकारों ने दिया ज्ञापन।
मनोहर पंचाल
बनासकांठा : प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर हाल ही में गर्मागर्मी के बीच बनासकांठा जिले के दांता तहसील में क्वारसी आश्रम शाला अंदर से टीवी 9 के पत्रकार और कैमरामैन का अपहरण किया गया , जानकारी अनुसार अपने फार्म हाउस पर जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की गई। वही आरोपी अपहरणकर्ता को बनासकांठा एल सी बी द्वारा गिरफ्तार किया गया । पत्रकार का नाम कुलदीप परमार और कैमरामैन का नाम आकाश परमार पर हुए हमले को लेकर गुजरात के बनासकांठा व पाटन जिले से इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने कहा कि हम गुजरात सरकार से मांग करते हैं कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नियम लागू करें।अब प्रश्न यह है कि यदि पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में है तो आम आदमी की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्या रूपाणी सरकार निभा सकेगी ? क्या सत्य के मार्ग पर चलने वाले पत्रकारों के लिए गुजरात सरकार कुछ नियम लागू करेगी अथवा यूँही ये घटनाएं सुर्खियां बनती रहेगी।