संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
छठवीं बार पीड़ित जरूरतमंद को सराह्न्जा गुनौर सचिव ने किया रक्तदान
समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान का संदेश प्रसारित कर की गई थी अपील
जिले की गुनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़ेरी निवासी 17 वर्षीय कुमारी जानकी पांडे को एबी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। पीड़ित परिवार में किसी का भी एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप ना होने के कारण पीड़ित भाई हरिशंकर पांडेय द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी गयी। समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान के संबंध में संदेश प्रसारित किया गया । व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना शहर के मूलनिवासी पंचायत सचिव रजनीश शर्मा द्वारा स्वेच्छा से छठवीं बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुनौर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराह्न्जा पंचायत सचिव रजनीश शर्मा द्वारा जैसे ही व्हाट्सएप पर थेलेसीमीया पीड़ित जानकी पांडे उम्र 17 वर्ष के संबंध में खून की कमी की जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने बिना कोई विलंब करे पीड़ित परिजनों से दूरभाष पर संपर्क किया और बिना कोई विलंब करे स्वेच्छा से छठवीं बार रक्तदान करने जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे । रक्तदान दाता पंचायत सचिव रजनीश शर्मा ने बताया कि यह उनका छठवीं बार रक्तदान का कार्य है। उन्होंने बतलाया कि रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य करना चाहिये। इससे किसी के जीवन को जहां बचाया जाता है वही स्वयं के शरीर के लिए भी रक्तदान लाभदायक होता है। उन्होंने बतलाया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है।
इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन मिथुन खटीक हरीशंकर पांडे मौजूद रहे।