संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
शहडोल 31 मार्च। पूरे भारत की समस्या से हर कोई वाकिफ है लेकिन सहयोग एवं सहायता के समय कम हाथ ही उठकर आगे आते है। नायक समाज सेवा समिति ग्राम बरुका के सदस्य वरिष्ठ एवम् माननीय श्री कृष्णा नायक, जीवन नायक, भारत नायक, दीपक नायक, टीडी नायक और समस्त नायक समिति के लोगो ने शहडोल जिला कलेक्टर के कार्यों, उनकी उदारता, दिन रात उनकी तन्मयता से प्रभावित होकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उनसे प्रेरणा लेते एवम् वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर से शहडोल होकर रीवा जाते गरीब जरूरतमंद मजदूरों को ग्राम बरूका में खाना खिलाया। जिसकी सराहना नीरज नायक के साथ साथ सभी जिलावासिया भी कर रहे हैं।
सभी को ज्ञात है कि कोरोना वायरस कोई छोटी मोटी बीमारी नहीं है। जिसके लिए पूरे देश में लागडाउन करना पड़ा। सभी सेवाएं बंद करनी पड़ी जो की आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुई।