पुणे : पुरंदर तालुका के बोपगांव के नवनाथ फड़तरे को आई.आई.टी गुवाहाटी, आसाम में पी.एच.डी.के लिए चुना गया है। वह “आधुनिक भारतीय राजनयिक और अंतराष्ट्रीय इतिहास” में अनुसंधान करेंगे। आय.आय.टी मे पी.एच.डी के लिए चुना जाने की वजह सभी ओर से उनको बधाई दि जा रही है ।
उन्होंने सविञीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पुरी की।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी, अासाम से दोहरी डिग्री हासिल की । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली से चीनी अध्ययन में मास्टर आॅफ फिलासाफी में चयन हुआ है । मराठी माध्यम से अध्ययन करने के बावजूद,भी उन्होंने आय.आय.टी प्रवेश, नेट , गेट अब भारत के प्रतिष्ठित आय.आय.टी गुवाहाटी में पी.एच.डी के लिए चुना गया है। विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं में बड़ी सफलता हासिल करके नवनाथ अपनी पहचान बना रहे हैं। एक साधारण परिवार से नवनाथ का शैक्षणिक ग्राफ और बाज की तरह छलांग निश्चित रूप से सभी के लिए प्रेरणादायक है।