रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
*धोरीमन्ना।* भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने पर मंगलवार को धोरीमन्ना बाजार में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व सभी भाजपा कार्यकर्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू और मण्डल अध्यक्ष हरीराम मेगवाल के नेतृत्व में डाक बंगले में एकत्र हुए। जहां से भारतमाता की जय के नारों के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुलूस के रुप में रवाना हुए। पंचायत समिति के आगे से मुख्य बाजार रोड़ होते हुए डाक बंगले पहुंचे जहां पर उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का केंद्र सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। इसके बाद भाजपाइयों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। भाजपा पदाधिकारियों ने इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि केंद्र में एक मजबूत सरकार की वजह से यह संभव हो पाया। इस अवसर पर सुखराम खिलेरी,अनिल सेठिया, आसुराम गुरलिया, बबलू तेतरवाल, हरिराम मेगवाल व केसाराम सुथार राणाराम ढाका, बबलू ढाका जवानाराम गोसाई,जालाराम खावा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।