कंधार: कंधार के रहने वाले मुरलीधर थोटे को इस वर्ष राज्य स्तरीय कुशल नेतृत्व जननायक लोक गौरव पुरस्कार जनशक्ति विकास लोक सेवा अकादमी की ओर से प्रदान किया गया है। पुरस्कार मुंबई में वितरित किया जाएगा। जनशक्ति विकास लोक सेवा अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ। कृष्णजी जगदाले ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है। थोटे ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘ ‘ निशब्द आस्वाचा पूर … ओसाळतो इथे ‘ और ‘ हुतात्मा स्मारकाचे झाले वाळवंट ‘ की खबर पर ध्यान दिया है।
Post Views:
326