DMK-Congress के बीच हुआ समझौता! लोकसभा चुनाव के लिए ड्राविडियन मुनेत्र कषगम (DMK) और कांग्रेस के बीच ‘बंधन’ की सहमति बन गई है, जिसमें 2019 के फॉर्मूले का पालन किया जा रहा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी DMK और कांग्रेस के बीच सीटों का वितरण पुष्टि किया गया है।
DMK ने कांग्रेस को एकमात्र पुडुचेरी सीट के अलावा तमिलनाडु की नौ सीटें दी हैं।
मुख्यमंत्री स्टालिन और TNCC (Tamil Nadu Congress Committee) प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने एमके एनसी के नेताओं केसी वेणुगोपाल और अजॉय कुमार की मौजूदगी में सीटों का वितरण कर दिया।