जिला परिषद की साधारण बैठक में हंगामा, जिला परिषद सदस्य ने विधायक जैन को दिखाया जूता.
रिपोर्ट दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर लंबे समय बाद जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद बैठक बनी अखाड़ा, विधायक को जिला परिषद सदस्य ने बताया जूता, विधायक मेवा राम जैन को बताया जूता, जिला परिषद सदस्य नरसिंग कड़वासरा ने बताया जुता, बैठक में हुआ हंगामा मेवा राम सदस्य पर कार्यवाही की मांग पर अड़े।
बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सदन के सामने रखा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा ने जिला मुख्यालय के आदर्श स्टेडियम के पीछे बनाए कचरा पॉइंट की समस्या पर बात रखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पर गंभीर आरोप लगाए।…
Post Views:
250