रिपोर्टर :- चरणजीत बंजारा
पन्ना तहसील के ग्राम बरवसपुरा में दिल्ली से आए प्रवासी श्रमिकों मैं कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। यह ग्राम कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है।गांव को चारों ओर से पूरी तरह सील कर दिया गया है। गांव के लोगों को कलेक्टर के निर्देशानुसार निशुल्क खाद्यान्न सामग्री बच्चों के लिए दूध माक्स एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई गई। ग्राम में पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर तथा ग्राम में स्थापित हेण्डपम्प को हरबार सेनीटाइज कराने, ग्राम के लोगों के लिए चलित शौचालय की व्यवस्था कराई गई। ग्राम के लोगों को समझाइश दी गई की बे घरों पर ही रहे। गांव के लोगों को बताया गया कि उनके स्वास्थ की देखभाल के लिए चिकित्सक दल नियुक्त किया गया है।
Post Views:
88