रिपोर्टर : – चरणजीत बंजारा
ग्राम पंचायत तिंदुनी सरपंच श्रीमती प्रेमसुता रावेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज गुरुवार को पंचायत भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की सूचना एक दिन पूर्व ही ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को दी गई।।शिविर मे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने आवेदन दिए।जिनमे से कुछ का तात्कालिक निराकरण किया गया,तो कुछ आवेदन विभाग स्तर पर लंबित बताए गए हैं।शिविर में मुख्य रूप से पीएम किसान सम्मान निधि में kyc, समग्र kyc,खाद्यान्न पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने, पीएम उज्जवला योजना के नवीन कनेक्शन, नल जल योजना के नवीन कनेक्शन,विभिन्न प्रकार के पेंशन धारियों को ekyc सहित अन्य प्रकार के आवेदन स्वीकृत किए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सरपंच श्री मति प्रेम सुता मिश्रा,सचिव अजय त्रिसौलिया,रोजगार सहायक महेंद्र मिश्रा,पटवारी स्नेहलता खरे,समाजसेवी रावेंद्र कुमार मिश्रा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विनीता मिश्रा, पुष्पा मिश्रा,शिक्षक अरुण पाठक,आशा कार्यकर्ता कौशल्या रिछारिया,मंजू चौधरी,खाद्यान्न विक्रेता वेद प्रकाश तिवारी, किओस्क संचालक पंकज राय सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।