Friday, December 1, 2023
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यराजस्थानग्राम पंचायत उमरनी व ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत...

ग्राम पंचायत उमरनी व ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत पखवाड़े के तहत श्रमदान किया गया

रिपोर्टर :- किसन सोलंकी आबू रोड राजस्थान

आज ग्राम पंचायत उमरनी व ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत पखवाड़े के तहत श्रमदान किया गया जिसके तहत न्यायालय के सामने मुख्य सड़क राजयोगी कॉलोनी ब्रह्माकुमारीज के सामने स्थित हनुमान जी मंदिर परिसर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य न्यायाधीश महोदय आबूरोड़ मोहित जी शर्मा , ब्रह्माकुमारीज संस्थान से बी के जगदीश भाई , ग्राम विकाश अधिकारी प्रभुराम मीणा, वकील मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ,सरपंच प्रतिनिधि भगाराम ग्रासिया , गणेश बंजारा, संजय परिहार , , अजय सिंह चौधरी ,घनश्याम सिंह , पंचायत समिति से गोविन्द जी , सतीश जी ,मथुराप्रसाद जी ,दीपक वासु व एकल अभियान के बन्धु व संस्थान के विभिन्न बन्धुओ व ग्रामवासियों ने श्रमदान किया तथा आमजन से स्वच्छता अपनाने का आह्वाहन किया अपने आस पास सफाई रखने हेतु जागरूक किया तथा कचरा न फैलाने का निवेदन किया भगाराम ग्रासिया ने बताया कि आमजन क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में हमारा सहयोग करे । गणेश बंजारा ने बताया कि श्रमदान पखवाड़े के तहत पूरे सप्ताह पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो व बाजार आदि में श्रमदान किया जाएगा ग्राम विकाश अधिकारी प्रभुराम मीणा ने कचरा न फैलाने व दुकानदारों से डस्टबिन रखने का निवेदन किया ब्रह्मकुमारींज संस्थान के जगदीश भाई ने प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को जन जन तक पहुचाने का आह्वाहन किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments