रिपोर्टर :-चरणजीत बंजारा
रीठी ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों द्वारा कृषि उत्पादन को ,अच्छे दामो में खरीदा जाता है ताकि किसानों को उनके ,मेहनत व उपार्जन को लाभ मिल सके ,व किसानों को लाभ पहुँचाया जा सके ,लेकिन खरीदी केंद्रों ,खरीदी प्रभारी,सर्वेयर व अन्य जिम्मेदारो की मिलीभगत से घटिया किस्म का अनाज खरीदकर की जा रही मनमानी के चलते ,शासन को चुना लगाया जाता है ,इसी के चलते शिकायत मिलने पर रीठी तहसीलदार श्री राजेश पांडे द्वारा बीते दिवस बड़गांव गेंहू खरीदी केंद्र पर औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कृषक मुन्ना लाल वल्द दरबारी लाल निवासी बड़गांव,किसान कोड 20204200263 का 194 बोरी गेंहूं व कृषक जानकी वल्द खुमान निवासी गुरजी कलां किसान कोड 119420230822 का 94 बोरी अमानक non ,faQ गेंहू जिसमे 30 प्रतिशत अकरी,सहित जौ पाया गया इस तरह कुल 288 बोरी गेंहू अमानक जांचते हुए निरस्त किया गया उक्त बोरियो की सिलाई नही की गई थी उक्त क्रय शुदा गेंहू को अलग रखने हेतु खरीदी केंद्र प्रभारी मनोज लोधी को तहसीलदार श्री राजेश पांडे द्वारा आदेशित किया गया तथा रीठी तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही का जांच प्रतिवेदन पंचनामा कार्यवाही सहित जिला कलेक्टर कटनी खाद्य शाखा ,को पत्राचार कर सूचित भी किया गया