संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
भवानीमंडी:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए देश के ख्यातिनाम कवि,साहित्यकार डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने सपरिवार रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें आॅफ कर अपने घर के सामने दीपक की रोशनी कर एकता की भावना प्रदर्शित की ।
दिसम्बर माह में वुहान चीन से कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ जो आज भारत इटली चीन अमरीका ईरान स्पेन सहित कई देशों में फैल चुका है जो चिन्ता का विषय है। आज सारा विश्व इस वैश्विक माहमारी से पीड़ित है। इसके लक्षण हैं बुखार, खाँसी, साँस लेने में तकलीफ हैं। अस्थमा,हार्ट,डायबिटीज के मरीज पर यह वायरस शीघ्र अटैक करता है। बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
पुरोहित ने बताया कि हम सभी सामूहिक उत्तरदायित्व का पालन करते हुए कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं। इससे बचने का एक ही उपाय है घर पर रहें सुरक्षित रहें। हाइजीन रखें। सेनेटाइजर का उपयोग करें। बार बार हाथ धोएं। मुँह पर मास्क जरूर लगाएं। भीड़ भरी जगह नहीं जाना है।
पुरोहित ने बताया कि उत्साह उमंग का संचार कर देश को कोरोना मुक्त बनाने हेतु संयम से काम लेने की आवश्यकता है। घर पर रहें सुरक्षित रहें। उन्होंने राजस्थानी गीत के माध्यम से अलख जगाने का कार्य करने की बात कही।