संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
संस्था माँ पार्वती परिवार के सदस्यो द्वारा गाँव – गाँव जाकर ग्रामीण जनो को कोरोना वायरस से होने वाले प्रभाव एवं उससे सावधानी के बारे में बताया गया सभी ग्रामीण जनो से घर पर रहने के लिए अपील की गई !
संस्था सदस्यो द्वारा नारे के साथ बताया कि
हम सब ने यह ठाना है ,
कोरोना को दुर भगाना है
कोरोना वायरस से सावधानी ही हमारे लिए सबसे बड़ी सुरक्षा है
इसलिये किसी भी नये व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचे , अपने लिए एवं अपनो के लिए ,घर पर रहे , स्वस्थ रहे !
साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे ! पानी पीने से पहले , एवं खाना खाने से पहले अपने हाथो को साबुन से धोकर सेनीटाईजर का उपयोग करें ! अपने हाथो को दिन मे ज्यादा से ज्यादा बार साबुन से धोये !
सरकार के समस्त नियमो का पालन करे!
जब तक हो सके घर से बाहर न निकले ओर अगर जरूरी काम से आप बाहर जा रहे है तो मास्क लगाकर जाये एवं किसी भी नये व्यक्ति के सम्पर्क मे आने से बचे !
सरकार द्वारा की गई अपील का समर्थन करे , अपने घर पर रहे !
हमेशा याद रखे ,
पुरी दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है , लेकिन आपके परिवार के लिए आप पुरी दुनिया है !
ग्राम धिंगरखेड़ा , महुड़ीया , श्यालखेड़ी , बिलाक , डिगोद , कमलापुर , पालखा , कांजर ओर भी अन्य गाँवो में जाकर समस्त ग्राम वासियो को कोरोने से सावधानी के बारे में जानकारी
दी गई !