अविनाश शर्मा
जबलपुर. तिलवारा थानांतर्गत शास्त्रीनगर से कोचिंग के लिए निकला 13 वर्षीय बालक को बाइक सवार चार लोगों ने अगवा कर लिया। बालक गुरुवार को नागपुर में भटकता मिला। वहां एक दुकान संचालक ने रोते हुए देखा और फोन कर घरवालों को सूचना दी। तिलवारा थाने की पुलिस घरवालों के साथ नागपुर पहुंच कर बच्चे को लेकर शहर आ रही है। शुक्रवार को मामले का खुलासा होगा।
कोचिंग के लिए घर से निकला था
पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर निवासी दिनेश उपाध्याय का 13 वर्षीय बेटा कृष्णा छठवीं में पढ़त है। वह बुधवार को कोचिंग के लिए घर से निकला था। इसके बाद से वह देर तक नहीं लौटा तो घरवाले चिंतित हो गए। चारों तरफ तलाश करने के बाद थाने पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने भी आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे
एक किराना दुकान के सीसीटीवी में बाइक सवार चार युवकों द्वारा कृष्णा को अगवा करते हुए फुटेज दिखा। परिजन भी चारों को नहीं पहचान पाए। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच आगे बढ़ायी तो पता चला कि उसे नागपुर की ओर ले जाया गया है।
दोपहर में मिली जानकारी
टीआइ सारिका पांडे ने बताया कि दोपहर में नागपुर के एक दुकानदार ने दिनेश उपाध्याय को फोन कर उनके बेटे कृष्णा के वहां होने की सूचना दी। पिता के साथ टीम नागपुर पहुंच कर बच्चे को दस्तयाब कर लिया है। उसे लेकर टीम शुक्रवार सुबह लौटी।
सहमा हुआ है छात्र
पुलिस के मुताबिक छात्र अभी सहमा हुआ है। थोड़ा रिलेक्स होने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे। तब पता चलेगा कि उसे अगवा करने वाले चारों आरोपी कौन थे। वह कैसे नागपुर तक पहुंचा। इस घटना को लेकर शास्त्रीनगर के अन्य अभिभावक भी डरे हुए हैं। स्कूल से लेकर कोचिंग तक अभिभावक खुद बच्चों को छोडऩे जा रहे हैं।