कैम्पर और शराब से भरी ट्रोली के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर
धोरीमना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 68 पर रविवार को एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार लुखू भाखरी के पास केम्पर वाहन और ट्रोले ( road accident in barmer ) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। यह हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई।
बियर की बोतलें हाईवे पर बिखर गईं
हादसे में घायल को एंबुलेंस की मदद से धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुजरात रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ट्रॉली में सरकारी ठेके की शराब भरी हुई थी हादसे के बाद शराब व बियर की बोतलें हाईवे पर बिखर गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।…