रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
बाड़मेर। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जाट चैरिटेबल ट्रस्ट भवन नेहरू नगर में खेमसिद्ध डोनर्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित किया गया। क्लब के सयोंजक हरीश गोदारा के नेतृत्व में बाड़मेर जैसलमेर सांसद कृषि मंत्री कैलाश चौधरी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश चौधरी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने एवं जन सेवा की बात कही पूर्व भाजपा प्रवक्ता प्रियंका चौधरी ने युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, डॉ भरत सारण, रणवीर सिंह भादू, पूर्व विधायक तरुण राय कागा, ने संबोधित किया। क्लब के सह संयोजक नरेंद्र कड़वासरा ने स्वागत व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। क्लब प्रभारी ओम प्रकाश सियाग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त संग्रहण क्षमता पूर्ण होने की वजह से केवल 26 यूनिट रक्त लिया गया। कार्यक्रम में जिलापरिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा, पंचायत समिति सदस्य जियाराम इशराम, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पुखराज सारण, पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली,समाजसेवी रविंद्र जी पोटलिया, रुपाराम सारण, दिनेश विश्नोई, राजेंद्र सारण,सुनील दारा, यशपाल डऊकिया , मूलशंकर सारण , देवाराम चौधरी आर एन यू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।