Mumbai: लोकसभा से पहले राज्य सरकार का ऐलान आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने किया है बड़ा ऐलान ।
किसानों को सिर्फ 2 रुपये में बिजली! आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। किसानों को सिर्फ दो रुपये में मिलेगी बिजली। राज्य के किसानों को अब 24 घंटे सस्ते में बिजली उपलब्ध करायी जायेगी।
चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लेने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. इस घोषणा के बारे में बात करते हुए उपमुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, राज्य सरकार अब तक डेढ़ लाख पंप दे चुकी है।
मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना जो बंद गेली थी उसे वापस 2023 पुनर लागू किया गया है। आगले तीन सालो मे, दिन के 12 घंटे बिजली किसान को मिले, ऐसी व्यवस्था मे, दिये गये वादों के मुताबिक , सरकार लगी हुई है। इस वर्ष हमने इन्हीं वर्षों में 8 लाख सोलर पंप स्वीकृत कर धन उपलब्ध कराया है। जो मांगे उसको सोलर पंप दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि फिलहाल पांच लाख सोलर पंप की मांग है, और राज्य सरकार के पास आठ लाख सोलर पंप हैं। हमने किसानों का रात्रिकालीन बिजली संकट दूर करने का वादा किया था।