रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
जोधपुर। किसानों को फसलों के उत्पादन का पूरा लाभ मिले इसके लिए केंद्र सरकार इस वर्ष 10000 फॉर्मर प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन खोलने जा रही है. जहां किसान स्वयं फसलों के उप-उत्पाद तैयार करेंगे और उनको सेल करेंगे जिससे उन्हें अपनी फसल का पूरा मूल्य मिलेगा. यह कहना है केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का.
कृषि मेले का किया जाएगा आयोजन:
जोधपुर दौरे पर आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी में काजरी में किसानों को संबोधित किया वहीं कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की. काजरी में पत्रकारों से वार्ता में कैलाश चौधरी ने बताया कि काजरी वैज्ञानिकों की ओर से तैयार की गई उन्नत तकनीक किसानों के खेत तक पहुंचे इसके लिए विभाग सतत प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों को नई तकनीक से रूबरू कराने के लिए कृषि मेले का भी आयोजन किया जाएगा.
2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प:
इन मेलों में कृषि वैज्ञानिक कृषकों को उन्नत तकनीक के बारे में बताएंगे साथ ही वहां व्यापारियों को भी बुलाया जाएगा जो किसानों को फसलों के बाय प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगे. चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का जो संकल्प लिया है उसमें किसानों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. केंद्र सरकार का प्रयास होगा कि काजरी की ओर से तैयार की गई उन्नत बीज एवं तकनीक को अपने खेत में काम ले जिससे उसका लाभ उन्हें मिल सके.