कार्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बोरी
वि. खं.- शाहनगर, जि.- पन्ना,
(म. प्र.)
===========================
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपके विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बोरी ने किया शैक्षिक भ्रमण
जिसमें बच्चों ने जाकर के वहां बहुत कुछ अपने जीवन के लिए सीखा।
सरस्वती शिशु मंदिर बोरी की ओर से व्यवस्थापक श्री राकेश रजक एवं प्रधानाध्यापक श्री मनोज रैकवार अपने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते है कि बड़े भरोसे के साथ आप सब ने अपने बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय के आचार्यों को सौंपा और उन आचार्यों का भी सरस्वती शिशु मंदिर बोरी की ओर से श्री राकेश रजक एवं श्री मनोज रैकवार आभार व्यक्त करते हैं जिन आचार्यों ने अभिभावकों के अटूट भरोसे को टूटने नहीं दिया।
ईश्वर की कृपा से और आप सब के आशीर्वाद से सकुशल शैक्षणिक भ्रमण पूर्व हुआ।
Post Views:
221