रिपोर्टर :- चरनजीत बंजारा
सिंगर रूबी नायक ने बंजारा समाज का नाम किया रोशन
आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है
बंजारा समाज हमेशा से प्रतिभाओं का धनी रहा है
और समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जहां एक और चंचल बंजारा ने अपनी आवाज से डीजे बजवा दिए योगी ने रंग जमा दिए योगी ने गाकर लाखों दिलों पर राज किया हर किसी की जुबान पर यह गाना चर्चित हुआ उसी तरह अब एक नया धमाका लेकर आई हैं नई फनकार रूबी नायक जी बंजारा समाज की प्रतिभावान इस कलाकार का
कल ही एक गाना कलयुग में राम है मोदी योगी है हनुमान रिलीज हुआ है और रातो रात ही हिट हो गया रूबी नायक का यह गाना लोगों की जुबान चढ़कर बोल रहा है
सिंगर रूबी नायक जी ……
ने आज उनके 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो गए हैं बंजारा समाज का नाम रोशन किया है बंजारा समाज की इस बेटी ने इतनी मेहनत के बाद कुछ कर दिखाया है बंजारा समाज का नाम रोशन करते हुए आज अपना मुकाम हासिल कर चुकी है और समाज के बीच में जो पहचान बनाई है सिंगर रूबी नायक ने आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है इस लाक डाउन के बीच में जो मोदीजी और योगी जी का गाना निकाल कर और गाना दो दिन में ही हिट हो गया है