संवाददाता :- चरनजीत बंजारा
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पन्ना जिले के कृषि के क्षेत्र मे विपडन, उत्पादन, उपार्जन, व संग्रहण करने वाली लघु एवं सीमांत किसानों की कंपनी कर्णावती एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में जमा करने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को 21000 ( इक्कीस हजार रु मात्र) का दान दिया गया है।, इसके पूर्व भी कर्णावती कंपनी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 ( पांच हजार रु मात्र) दान कर चुकी है और पन्ना के आगरा मोहल्ला के पांच कुपोषित बच्चों का महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से गोद ले चुकी है,।, कंपनी समाज सेवा में हमेशा आगे बढ़ कर सामाजिक कार्य करती है ।, आज कंपनी के तरफ से मुख्य अधिकारी श्री मती निधि पांडेय एवं कंपनी प्रतिनिधि सत्य जीत शुक्ला उपस्थित रहे।
Post Views:
214