ब्रेकिंग न्यूज़
चरनजीत बंजारा की रिपोर्ट
एक बार फिर कभी महेश सोनू राठौर बने चर्चा का विषय देखा जाए जगह-जगह सम्मानित हो रहे इसका भी राठौर को बंजारा समाज का नाम रोशन करते हुए उज्जैन में भी इतना बड़ा कार्यक्रम जो बंजारा समाज का हुआ है वहां विधायक सांसदों में महेश सोनू राठौर को सम्मानित किया जो आज चर्चा का विषय अगर इसी तरह हमारी युवाओं को कुछ करना है तो महेश सानू राठौर एवं हमारे सभी कलाकारों से सीखना चाहिए आज कुछ ना कुछ करने का जज्बा जो हमारे समाज के युवाओं में जाग रहा है कवि है गायक कलाकार हैं सिंगर है डांसर है ऐसे करके हमारे बंजारा समाज का नाम रोशन करने वाले सभी युवाओं को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और कोई ना कोई काम करने के लिए कुछ ना कुछ अच्छा करना पड़ेगा कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है इसी तरह आज हमारे कलम से जागरूक महेश सोनू राठौर जो हर जगह सम्मानित और चर्चा का विषय है आज एक फ्री करने वाला बंजारा समाज का युवा कहां से कहां पहुंचने वाला है वह देखने लायक होगा आज हम सब लोगों को इस के हौसले बुलंद और हौसला बढ़ाना चाहिए ऐसे करके सोनू राठौर का कहना है कि हमारे समाज के युवाओं को अगर मेरी कोई जरूरत पड़ती है तो मैं तैयार हूं और कभी के साथ-साथ एक बहुत अच्छी समाजसेवी भी हैं कपड़ों की फ्री करने के बावजूद भी कविताएं लिखते हैं और समाज सेवा करते हैं हमने देखा है सोनू राठौर के बारे में और बड़ा भी है कि आज जो चर्चा का विषय बने हुए हैं सोशल मीडिया के माध्यम से देखा जाए तो आज बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले हैं जिस तरीके से देखा जाता है और उसका कहना है उज्जैन में कार्यक्रम में मुंबई से आए सांसद राजस्थान के पूर्व विधायक मध्य प्रदेश के सभी ने मिलकर के ऐसे करके कई नेता गणों ने उसको सम्मानित किया इसके लिए सोनू राठौर का कहना है कि मैं बहुत ही समाज के लोगों का आभारी हूं और मेरा इसी तरह हौसला अफजाई करना चाहिए मैं सोनू राठौर मैं सबका आभारी हूं और समाज के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं इसी तरह कुछ ना कुछ करना चाहिए और हमें समाज का नाम आगे ले जाने के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए और जो उज्जैन में चर्चा हुई है में बंजारा समाज को आगे ले जाने के लिए
चरनजीत बंजारा की रिपोर्ट