Wednesday, December 11, 2024
No menu items!
spot_img
Homeचुनावइसीलिए मैं शिंदे की शिवसेना में शामिल हुआ हूं- वायकर

इसीलिए मैं शिंदे की शिवसेना में शामिल हुआ हूं- वायकर

'सत्ता' में रहे बिना नीतिगत फैसले नहीं लिये जा सकते। लोग हमें क्यों चुनते हैं। लोगों का मानना ​​है, कि जनप्रतिनिधियों को आम लोगों की समस्याओं पर काम करना चाहिए । ऐसा मत उन्होंने व्यक्त किया।

10 मार्च को उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी के विधायक रवींद्र वायकर ने सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री ‘एकनाथ शिंदे’ की शिवसेना पार्टी में प्रवेश किया।

ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वायकर रविवार (10 मार्च) को सीएम आवास पहुंचे । इस दौरान उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिंदे गुट का दामन थाम लिया। इस मौके पर सीएम ने कहा, “रविंद्र वायकर रियल शिवसेना में शामिल हो गए हैं । जो बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलती है ।”

पिछले कई दिनों से उनके शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी। इस पार्टी मे एंट्री के दौरान वायकर का परिवार मौजूद था।

वायकर ने शिंदे की शिवसेना में एंट्री के पीछे की सटीक वजह बताई । लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नीतिगत निर्णय बदलने की जरूरत है। वाईकर ने कहा, ” इसीलिए मैं शिंदे की शिवसेना में शामिल हुआ हूं !”

“मैं पिछले 50 वर्षों से शिवसेना में काम कर रहा हूं। मैं 1974 के पहले जोगेश्वरी दंगों के बाद से बालासाहेब ठाकरे के साथ काम कर रहा हूं। मैंने आवश्यक कार्य कर लिया है. चार बार नगर निगम पार्षद, चार बार स्थायी समिति के अध्यक्ष, तीन बार विधायक

लेकिन मेरे शिंदे की पार्टी में शामिल होने का कारण अलग है। कोरोना काल में हमने कोई काम नहीं किया. मुझे ‘आरे’ में 45 किमी सड़क कार्य के लिए 173 करोड़ रुपये की जरूरत है। अगर ऐसा न्याय न किया गया तो हम लोगों को न्याय नहीं दिया जा सकता,”

“माझ्या मतदारसंघातील प्रश्न सोडवण्यासाठी मी आज शिंदेंच्या शिवसेनेत आलो आहे. हे प्रश्न सुटले नाहीत तर मी लोकांमध्ये जाऊ शकत नाही,”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments