संवाददाता:- चरणजीत बंजारा
आज माँ पार्वती परिवार संस्था द्वारा ग्राम भंडारिया में मोहनलाल जी पंवार के यहाँ पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत भजन लाल जी नायक की अध्यक्षता में बधाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ !
जिसमें सभी ग्रामीण बुजुर्गो एवं संस्था कर्मचारीयो द्वारा कन्या पूजन कर बेटी के माता-पिता एवं दादा-दादी को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई !
ओर संस्था द्वारा गुड़िया को एक झुला भेट कर के उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई !
इस अवसर पर आयोजन के संचालन कर्ता श्री राजेश जी पवार द्वारा समाज में बेटी के महत्व को समझाते हुए सभी ग्रामीण जनो से बेटीयो को ज्यादा से ज्यादा पढाने एवं उनकी अच्छी तरह देखभाल करने के लिए अपील की गई !
इसी बिच संस्था के कर्मचारी गंगा विशन चावरे द्वारा बताया गया कि लड़की घर की लक्ष्मी होती है ओर भाग्यशाली लोग होते है वो लोग जिनके यहाँ पर कन्या का जन्म होता है ! ग्राम भंडारिया के नागरिक ओमप्रकाश जी पंवार द्वारा माँ पार्वती परिवार संस्था द्वारा बेटीयो के शिक्षा के लिए किये जा रहे इन प्रयासो के लिए सभी संस्था सदस्यो एवं समस्त संस्था कर्मचारीयो का आभार व्यक्त किया !
इस अवसर पर
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री बनेसिंह जी नायक द्वारा संस्था के उद्देश्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमें बाजार संबंधित सहायता दुर्घटना संबंधित सहायता शिक्षा संबंधित सहायता रोजगार संबंधित सहायता स्वच्छता नशा मुक्ति पॉलिथीन मुक्त भारत पर्यावरण संरक्षण एवं संस्था द्वारा किए गए कार्यो को बताते हुए ग्रामीणों को जानकारी दी इस अवसर पर हटेसिंह पवार रामभरोस जी देदड भागीरथ जी जाट नानकराम पवार संतोष पवार जयराम पवार मोहनलाल पवार रामभरोस पंवार ओम प्रकाश पवार शिवप्रसाद पवार भागीरथ पवार श्री राम पवार राकेश पवार कालूराम पवार हरिओम पवार अजय पवार भरत सोलंकी अशोक ठाकरे अभिषेक सोलंकी अर्जुन राठौड़ आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे
संस्था संचालक बनेसिंह नायक संस्था ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमृतलाल पवार अरविंद नायक एवं संस्था सतवास लोकेशन फील्ड ऑफिसर राजेश पवार अजय पवार रवि चौहान गंगा विशन चावरे बलराम पवार अर्जुन पवार सुनील बाकलीवाल राकेश पवार संजय नायक अनिल पटेल सभी संस्था कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ ग्रामीण जनों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया अध्यक्षता भजन लाल जी नायक ने की ओम प्रकाश पवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया